Monday, December 23

WHO WE ARE

श्री सत्यनारायण खारवाल का जन्म 15 जनवरी 1965 को ग्राम ताजपुरा तहसील सरवाड़ जिला अजमेर राजस्थान भारत देश में हुआ। वो बचपन से ही बड़े ही कर्मयोगी व्यक्तित्व के धनी है।

शुरू से ही उनके मन में कुछ ना कुछ करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती रहती थी ।

शुरुआती दौर में  कुछ दिन खेती-बाड़ी का कार्य करने के बाद  संयोगवश उनके गांव के पास ही केकडी कस्बा में कोटा थर्मल से बिजली पहुंचाने के लिए पावर सब स्टेशन का कार्य यानी बिजली का पावर हाउस का निर्माण शुरू हो रहा था , जिज्ञासा वश श्री खारवाल ने वहां जाकर ठेकेदार से काम करने के लिए गुजारिश की तो ठेकेदार ने उन्हें कोटा से गए हुए आरसीसी का कार्य हेतु मिस्त्री के पास हेल्पर का कार्य दे दिया 2 साल तक रेगुलर 14 से 16 वर्ष की उम्र तक केकडी पावर हाउस का कार्य किया उसके बाद ठेकेदार के पास विश्वास जमने पर उन्हें मुंशी के कार्य हेतु नियुक्त किया । फिर श्री सत्यनारायण खारवाल ने पीछे मुड़ कर कभी नही देखा वो अपने नए कार्य आसींद भीलवाड़ा फिर वहां से उदयपुर, भवानी मंडी झालावाड़  और फिर 1986 में मैं खुद के कार्य तलाश के लिए कोटा आ गए।

1986 में कोटा आने पर श्री खारवाल को हमीद भाई अच्छे ठेकेदार मिल गए उनके साथ आरसीसी का कार्य करने लग गये । लेकिन उनका मन और कुछ बड़ा करने के लिए बार-बार ऊकसाता रहता था ततपश्चात उन्होंने खुद का निजी ठेकेदारी का कार्य शुरू किया की और सन 1998 तक वह कोटा के माने हुवे ठेकेदार बन गए।

इसके बाद शहर में कई बड़े-बड़े काम करने के मौके मिले सन 1999 में एशिया की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी भामाशाह मंडी में आयल एवं शुगर के पुरे मार्किट का निर्माण किया और अपनी फर्म को खारवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से सम्बन्धित विभाग में रजिस्ट्रर करवाया उसके बाद 2004 में उन्हें चंबल पावर लिमिटेड रंगपुर कोटा का कार्य मिला यहां पर उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्य करने हेतु इंटेक वेल का काम भी दिया गया जो चंबल नदी में वेल यानी कुआं बनाकर पाइप लाइन से फैक्ट्री में पानी लाना था यह कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण था लेकिन उन्होंने चुनौती को स्वीकार करते हुए समय से कार्य को पूर्ण किया और गुणवत्ता पूर्वक काम किया इस कार्य हेतु श्री सत्यनारायण खारवाल कंपनी के द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें कार्य के अलावा ₹500000 का चेक इनाम दिया गया। इस के बाद श्री खारवाल ने काफी नेशनल और इंटरनेश्नल कंपनियों के ड्राइंग डिज़ाइन सहित स्ट्रक्चर निर्माण,आल सिविल वर्क मल्टीस्टोरी सहित बिल्डिंग वर्क, लैंड डेवलोपमेन्ट एवं रोड वर्क इंडस्ट्रीज वर्क के कार्य कर कामयाबी के नए कीर्तिमान स्थापित किये ।

 वर्तमान में अपने खुद की कंपनी के निजी रेजिडेंस कॉलोनी का निर्माण के साथ सिटी में कही बड़े शोरूम एवं निजी रेजिडेंस के कार्य करवाए जा रहे है

पारिवारिक इतिहास:- 23 मई सन 1977 में उनका विवाह श्रीमती घिंसी बाई से ग्राम कनई खुर्द तहसील भिनाय जिला अजमेर मे हुआ,जिन से उनकी 5 सन्ताने उतपन्न हुवी। जिस में  4 पुत्रियां एवं एक पुत्र हे।

सामाजिक इतिहास :-

श्री सत्यनारायण खारवाल अपने बिज़नेस के साथ ही काफी समाजसेवी भी रहे हैं, उनके इसी सेवा भाव को देख खारवाल समाज के प्रबुद्ध जनों ने श्री खारवाल को   खारवाल समाज का

संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया  उसके बाद समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें निर्विरोध राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर सम्मानजनक नियुक्ति दी गई ।

वर्धमान में भी सामाज संघठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्यरथ है

श्री सत्यनारायण खारवाल  निसवार्थ भाव से बिना कोई जाती भेदभाव के जरूरतमन्द की सहायता निर्धन एवं असय लोगो की सेवा एवं पर्यावरण एवं वानिकी रक्षा गौ सेवा सहित सभी सामाजिक कार्य करने हेतु श्री सत्यनारायण खारवाल अपने ट्रस्ट के माध्यम से हमेशा तत्पर रहते है।

निष्कर्ष : – श्री सत्यनारायण खारवाल का इतना विवरण प्रस्तुत करने का उद्देश्य सिर्फ इतना ही हे की हमारे अंदर हिम्मत और कुछ करने का दृढ़ संकप्ल हे तो जीवन की पहाड़ रुपी मुसीबतें और परेशानियां भी अपना रास्ता नहीं रोक सकती । हमें हमेशां सकारात्मक सोंच ही रखनी चाहिए,क्योंकि ऐसा कोई कार्य नहीं जो हम नही कर सकते ।

मानव सेवा एवं पर्यावरण की रक्षा ही परमो धर्म  ” श्री सत्यमेव जयते:”।

 

धन्यवाद

Trustee
0
Volunteers
0
PROJECTS
0
DONATE
0